Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है", PM मोदी की आदमपुर से हुंकार !

प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया—अगर भारत में फिर हमला हुआ तो जवाब भारत की शर्तों पर मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नई सैन्य नीति का प्रतीक है।

"वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है", PM मोदी की आदमपुर से हुंकार !

PM Modi Adampur Air Base Station Visit: 'जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है।" महाराणा प्रताप की ये कविता प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए पढ़ी। ये वही बेस है जिसे तबाह करने का पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा था। पीएम मोदी की विजिट ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के साथ ये भी साफ कर दिया। अगर पाकिस्तान फिर से आतंकी पनाहगारों का समर्थन देता है या फिर भारत में अटैक होता है तो भारतीय सेना पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मार गिराएगी। समय और स्थान भी भारत चुनेगा। 

"आतंक की सरगना समझ चुके हैं भारत जवाब देगा"

संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा,ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य ऑपरेशन नहीं था। भारत की धरती गोविंद सिंह जी की धरती है। जहां धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना परंपरा रही है। उन्होंने हमारी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा तो हमने उन आतंकियों को कुचल कर रख दिया। हमने उनके घर में घुसकर वार किया। आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। अब आतंक के आकाओं भी समझ आ गया है कि अगर भारत की ओर आंख उठाकर भी देखा तो जवाब मिलेगा। 

इस दौरान पीएम भारत की तीनों सेनाओं की तारीफ करते हुए बोले, मिलिट्री,एयर फोर्स और लेवी ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और पाकिस्तान सेना को भी बता दिया, उनके मुल्क में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां पर आतंकी चैन की सांस लें। अगर फिर से हमला करने की कोशिश की तो घर में घुसकर मारेंगे और बदले का मौका तक नहीं देंगे। हमारी टेक्नोलॉजी मिसाइल और ड्रोन के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी। ऑपरेशन सिंदूर ने सेना का ही नहीं बल्कि आम जनता का भी आत्म बल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर डीप आतंकी टारगेट को हिट किया वह भी केवल 20 से 30 मिनट के अंदर। ये कोई आसान काम नहीं है इसे प्रोफेशनल आर्मी ही कर सकती है। 

भारतीय सेवा का वार इतना घातक था कि दुश्मन देश को पता ही नहीं चला कि उसका सीना कब छलनी हो गया। हमारा टारगेट आतंकियों को मारना था लेकिन पाकिस्तान ने कायराना हरकत दिखाते हुए नागरिको विमान को ढाल बनाते हुए साजिश रची। इसकी कल्पना करना बहुत मुश्किल है। मैं भारतीय सेना का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया और अपने देश की रक्षा की। 

पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी ने खींची लक्ष्मण रेखा 

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यदि अब कोई टेरर अटैक भारत में होगा तो दुश्मन देश समझ जाए। इसका जवाब दिया जाएगा और अपने तरीके से दिया जाएगा। अब ऑपरेशन सिंदूर न्यू नॉर्मल है। भारत ने अब तीन बातें तय कर ली है 

1) यदि भारत पर हमला करने की कोशिश भी की गई तो हम अपने तरीके से घर में घुसकर वर करेंगे। वह भी अपनी शर्तों पर करेंगे। जिससे समय चाहे उस समय करेंगे। 

2) बीते दिन संबोधन में पाकिस्तान की न्यूक्लियर पावर वाली गीदड़भभकी पर पीएम मोदी ने कहा था उन्होंने कहा भारत किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा और जवाब देगा। यही बात उन्होंने आज फिर दोहराई। 

3) जिस तरह आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना पहुंची उस पाकिस्तान सरकार के मंसूबे भी साफ हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, हम आतंकी और आतंकी परस्त सरकार को अब अलग-अलग नहीं देखेंगे।