Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ISI कर रहा भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव, अमृतसर से RPG और ग्रेनेड का जखीरा बरामद

ISI Sleeper Cell India: अमृतसर SSOC और केंद्रीय एजेंसियों ने पाकिस्तान की ISI की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए RPG, IED और हैंड ग्रेनेड बरामद किए। पढ़िए पूरी खबर जो देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी देती है।

ISI कर रहा भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव, अमृतसर से RPG और ग्रेनेड का जखीरा बरामद
अमृतसर से RPG और ग्रेनेड का जखीरा बरामद

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI एक बार फिर भारत की शांति भंग करने की साजिश में जुट गई है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव गहराता जा रहा है और इसी बीच ISI ने पंजाब में स्लीपर सेल्स को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश शुरू कर दी है। लेकिन इस बार भारतीय खुफिया एजेंसियों की सतर्कता ने उनके नापाक मंसूबों को धराशायी कर दिया।

अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आतंकियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई SBS नगर के टिब्बा नांगल-कुलार रोड के पास जंगली इलाके में की गई, जहां से दो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच P-86 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद हुआ।

ISI की आतंकी साजिश का खुलासा
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारत विरोधी तत्वों द्वारा पंजाब में स्लीपर सेल को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन SSOC और केंद्रीय एजेंसियों ने समय रहते हरकत में आकर इस गंभीर खतरे को टाल दिया।”

इस खुलासे ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि ISI भारत के खिलाफ गुप्त रणनीति के तहत काम कर रहा है, जिसमें लोकल नेटवर्क और स्लीपर एजेंट्स का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की कोशिश होती है।

12वीं रात भी पाक सेना ने किया सीजफायर उल्लंघन
इसी बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी पाकिस्तान की सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। यह सिलसिला पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद से लगातार जारी है। अब तक यह 12वीं रात है जब पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी हर बार इसका माकूल जवाब दिया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। ऐसे में पंजाब में आतंकी गतिविधियों का संकेत और भी गंभीर चिंता का विषय है।