Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"गहलोत,पायलट और डोटासरा ने कांग्रेस को गिरवी रख दिया", हनुमान बेनीवाल ने फिर दिया बड़ा बयान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके कांग्रेस नेताओं पर लगाए आरोपों का वीडियो वायरल हो रहा है।

"गहलोत,पायलट और डोटासरा ने कांग्रेस को गिरवी रख दिया", हनुमान बेनीवाल ने फिर दिया बड़ा बयान

Hanuman Beniwal Viral Video: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वह बीते 28 दिनों से छात्रों के साथ एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 25 मई को उन्होंने जयपुर में महारैली का आयोजन भी किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जहां वह पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए- 

कांग्रेस पर भड़के बेनीवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के जो हालात हैं। वो पूरा राजस्थान क्या देश देख रहा है। ये कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। कुल मिलाकर, राजस्थान में कांग्रेस को अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद डोटासरा ने बीजेपी के लिए गिरवी रख दिया है। ये लोग बीजेपी की गोद में हैं। ये लोग कहते हैं, बीजेपी जीतती है तो कोई गम नहीं है लेकिन RLP नहीं जीतनी चाहिए। ये लोग भारतीय आदिवासी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। नई पार्टियां जनता को पसंद कैसे आ रही हैं ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। 

विवादित बयानों से सुर्खियों में बेनीवाल 

हनुमान बेनीवाल ने भर्ती परीक्षा में छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन वह राजनीतिक बयानबाजी भी खूब कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा पर बयान देते हुए कहा था, उन्हें पता है वह दोबारा सीएम नहीं बनने वाले हैं। इसलिए जितना चाह रहे हैं चार्टेड प्लेन में घूम रहे हैं। इसके अलावा वह राजस्थान के इतिहास और देश की आजादी पर विवादित बयान दे चुके हैं। जिसपर खूब होहल्ला मचा था।