Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान SI भर्ती 2021: सरकार फिर फैसले में नाकाम, हाईकोर्ट में युद्ध जैसी स्थिति का हवाला देकर मांगा अतिरिक्त समय

Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान सरकार SI भर्ती 2021 पर फैसला लेने में फिर नाकाम रही। हाईकोर्ट में सरकार ने युद्ध जैसी स्थिति और मंत्री की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए अतिरिक्त समय मांगा। अगली बैठक अब 21 मई को।

राजस्थान SI भर्ती 2021: सरकार फिर फैसले में नाकाम, हाईकोर्ट में युद्ध जैसी स्थिति का हवाला देकर मांगा अतिरिक्त समय
राजस्थान सरकार SI भर्ती 2021 पर फैसला लेने में नाकाम

राजस्थान की बहुप्रतीक्षित सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 एक बार फिर अनिश्चितता के भंवर में फंसी नजर आ रही है। राज्य सरकार इस भर्ती प्रक्रिया पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी है। गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) विज्ञान शाह ने एक प्रार्थना पत्र दायर किया, जिसमें अदालत से अतिरिक्त समय मांगा गया है।

सरकार का दावा: 'युद्ध जैसी स्थिति' बनी, नहीं हो सकी बैठक
AAG ने कोर्ट को बताया कि SI भर्ती को लेकर 13 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनने के कारण कई मंत्री इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके अलावा समिति के एक मंत्री सदस्य की अस्वस्थता ने भी प्रक्रिया में बाधा डाली। इसी वजह से सरकार भर्ती को रद्द करने या यथावत रखने पर कोई निर्णय नहीं ले पाई।

21 मई को अब अगली बैठक का दावा
सरकार ने अब इस विषय पर 21 मई को अगली कैबिनेट सब-कमेटी मीटिंग तय की है, जिसमें SI भर्ती पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना जताई गई है। लेकिन अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट पर हैं कि क्या वह सरकार को एक और मौका देती है या खुद फैसला सुनाती है।

कोर्ट पहले ही दे चुका है अंतिम चेतावनी
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 5 मई को सरकार को SI भर्ती को लेकर निर्णय लेने के लिए 15 मई तक का अंतिम अवसर दिया था। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा था कि अगर तय समयसीमा में कोई फैसला नहीं लिया गया, तो न्यायालय इस पर स्वयं फैसला सुनाएगा।

क्यों है मामला विवादित?
2021 में निकली SI भर्ती को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। हजारों युवा उम्मीदवार जो परीक्षा देकर चयन की उम्मीद लगाए बैठे थे, अब इस अनिश्चितता से परेशान हैं। सोशल मीडिया पर भी सरकार की आलोचना हो रही है और युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।