SDM बन बैठे कंपनियों के मुनीम! सांसद उम्मेदाराम ने कलेक्टर टीना डाबी के सामने खोल दी प्रशासन की पोल
Barmer SDM Controversy: राजस्थान के बाड़मेर में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कलेक्टर टीना डाबी से शिकायत करते हुए SDM पर कंपनियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। जानिए क्या है पूरा विवाद।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बार फिर प्रशासन और निजी कंपनियों के गठजोड़ को लेकर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। जिले के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला मुख्यालय पर हुई एक अहम बैठक में कलेक्टर टीना डाबी के सामने SDM पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "SDM अब कंपनियों के मुनीम बनकर काम कर रहे हैं। मुआवज़ा नहीं मिल रहा, बल्कि जनता को ही धमकाया जा रहा है।"
“SDM कंपनी का पक्ष ले रहे हैं, आप उन्हें पाबंद कीजिए”: उम्मेदाराम
सांसद बेनीवाल ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए साफ कहा कि, "सोलर और विंड एनर्जी कंपनियों के साथ कई रिटायर्ड अधिकारी मिलकर आम लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। मुआवज़ा न मिलने पर भी अधिकारी कंपनियों की भाषा बोल रहे हैं।"
कलेक्टर टीना डाबी ने जवाब देते हुए कहा, "ऐसा नहीं है," लेकिन बैठक में मौजूद कई लोगों ने भी प्रशासन की निष्क्रियता और पक्षपात पर सवाल उठाए।
"अधिकारी ज़मीन खाली नहीं करवा पा रहे, लेकिन जनता पर रौब दिखा रहे हैं"
मौके पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि सरकारी ज़मीन तो कब्ज़ा मुक्त नहीं हो रही, लेकिन ग्रामीणों पर पुलिस और अधिकारियों का रौब लगातार बढ़ता जा रहा है। यह मामला अब आमजन के हक़ और निजी कंपनियों के दबाव का मुद्दा बनता जा रहा है।
झड़प का वीडियो वायरल, महिला की गिरफ्तारी ने बढ़ाई नाराज़गी
17 मई को शिव थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन बिछाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक महिला को हिरासत में लिए जाने पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने नाराज़गी ज़ाहिर की और पुलिस थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए।
विधायक ने लगाया गंभीर आरोप: “पुलिस प्रशासन निजी कंपनियों की शह पर काम कर रहा है”
विधायक भाटी ने कहा, "पुलिस प्रशासन किसानों के साथ जबरदस्ती कर रहा है। बिना मुआवज़ा दिए जमीन हथियाई जा रही है और यह सब निजी कंपनियों के इशारे पर किया जा रहा है।"