Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

22 लाख से ज्यादा छात्र, लाखों सपने… और एक लापरवाही ने उड़ा दी नींद, प्रशासन में मचा हड़कंप!

NEET 2025 omr sheet issue: NEET 2025 में झुंझुनूं के एक परीक्षा केंद्र से छात्रा OMR शीट की कॉपी लेकर निकल गई, जिससे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए कैसे ढूंढी गई शीट और अब क्या कार्रवाई होगी।

22 लाख से ज्यादा छात्र, लाखों सपने… और एक लापरवाही ने उड़ा दी नींद, प्रशासन में मचा हड़कंप!
छात्रा OMR शीट की कॉपी लेकर निकली

NEET UG 2025 परीक्षा, जिसे भारत की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में गिना जाता है, इस बार भी सुर्खियों में है लेकिन इस बार किसी टॉप स्कोर या रैंक के लिए नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाली लापरवाही के कारण। राजस्थान के झुंझुनू जिले में परीक्षा समाप्त होने के बाद एक छात्रा OMR शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गई, जिससे प्रशासन की सांसें अटक गईं।

कमरा नंबर-3 से निकली एक चूक, पूरे सिस्टम को झकझोर गई
झुंझुनू के शहीद पीरू सिंह स्कूल में परीक्षा केंद्र पर यह घटना सामने आई। जब परीक्षा समाप्त हुई, तो एक वीक्षक को OMR की एक कॉपी गायब मिली। मामला कमरा नंबर-3 से जुड़ा था, जहां परीक्षा दे रही एक छात्रा ने OMR शीट की कार्बन कॉपी जमा नहीं करवाई और सीधे सेंटर से बाहर निकल गई।

सीनियर इन्विजीलेटर ने जब मिलान किया, तो उसकी रिपोर्ट में शीट गायब थी। इसके तुरंत बाद प्रशासन और परीक्षा टीम हरकत में आई, CCTV खंगाले गए और एक विशेष टीम छात्रा की तलाश में रवाना की गई।

OMR शीट आखिर मिली कहां?
पूरे क्षेत्र में तनाव के माहौल के बीच आखिरकार प्रशासन को सफलता तब मिली जब केड गांव के पास छात्रा से OMR शीट बरामद कर ली गई। शीट को तुरंत नोडल केंद्र पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में जमा करवाया गया। हालांकि देरी से हुई OMR शीट जमा प्रक्रिया से कई अन्य केंद्रों की शीटों की जमा प्रक्रिया भी प्रभावित हुई।

NTA सख्त, केंद्राधीक्षक से मांगा जवाब
NTA की गाइडलाइंस के अनुसार, OMR शीट की दोनों प्रतियों को एक घंटे के भीतर नोडल सेंटर पर जमा करवाना अनिवार्य होता है। लेकिन इस घटना के चलते न सिर्फ देरी हुई बल्कि परीक्षा की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। NEET जिला कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला NTA को रिपोर्ट किया गया है और केंद्राधीक्षक से लिखित जवाब मांगा गया है।

क्या यह केवल चूक थी या किसी बड़े षड्यंत्र की शुरुआत?
इस घटना ने एक बार फिर NEET जैसी बड़ी परीक्षा की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक छोटी सी गलती लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य को प्रभावित कर सकती है। अब निगाहें NTA की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं — क्या छात्रा को चेतावनी दी जाएगी? क्या सेंटर पर कोई दंड लगेगा? यह तो आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा।