Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नरेश मीणा ने किससे बताया जान का खतरा, CM को भी दे दी नसीहत ! जानें पूरा मामला

देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद नरेश मीणा ने कोर्ट पेशी के दौरान जान का खतरा बताया और सरकार से वादा निभाने की मांग की है।

नरेश मीणा ने किससे बताया जान का खतरा, CM को भी दे दी नसीहत ! जानें पूरा मामला

Naresh Meena News: सात सीटों पर हुए उपचुनावों के दौरान टोंक जिले में पड़ने वाली देवली उनियारा सीट के समरावता गांव में हिंसा हो गई थी। जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ऑन ड्यूटी एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस कांड की गूंज देशभर में सुनाई दी थी। घटना के बाद से मीणा जेल में बंद है। वह निचली अदालत से जयपुर हाइकोर्ट तक उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इस बीच सोमवार को मीणा टोंक की लिंक कोर्ट पेशी के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस गाड़ी में बैठे हुए मीडिया के सवालों का जवाब दिया साथ ही खुद की जान का खतरा बताया। 

नरेश मीणा ने बताया जान का खतरा 

मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए नरेश मीणा ने कहा, मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था। उसे निभाना भी चाहिए। उन्होंने वादा किया था, वह 23 मार्च को मुझे छुड़वा देंगे लेकिन अभी तक नहीं किया। जेल में मुझे जान का खतरा है। कोई भी मेरी जान ले सकता है। बता दें, नरेश मीणा की रिहाई की मांग समर्थक लंबे वक्त से करते आ रहे हैं। यहां तक मीणा के माता-पिता ने भी फरवरी महीने में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इस दौरान नरेश के पिता ने कहा था, वह मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत से संतुष्ट हैं। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है। 

जवाब दे रहा है सर्मथकों का धैर्य 

गौरतलब है, नरेश मीणा का परिवार और समर्थक अभी भी शासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं और रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो सका है। जिसके बाद फिर से प्रदर्शन की गूंज सुनाई देने लगी है। पुलिस वैन में बैठते हुए नरेश मीणा ने साफ कर दिया, यदि आगामी 10-15 दिनों में उनकी रिहाई नहीं होती है तो 15 आंदोलन से जयपुर में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मौके पर मौजूद समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की और पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी होती दिखी।