Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पहले पिता, अब बेटा… एक ही परिवार में दो मौतें, रेस्टोरेंट की लापरवाही बनी मासूम की जान की दुश्मन

Jalore hotel accident: जालोर के RJ16 रेस्टोरेंट में डेकोरेशन की खुली तार से करंट लगने से 9 साल के पर्व जैन की मौत हो गई। 5 महीने पहले पिता की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। होटल मालिक पर केस दर्ज।

पहले पिता, अब बेटा… एक ही परिवार में दो मौतें, रेस्टोरेंट की लापरवाही बनी मासूम की जान की दुश्मन
बच्चे की करंट से मौत

राजस्थान के जालोर जिले के आहोर कस्बे में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। 9 साल का पर्व जैन अपने परिवार के साथ डिनर पर गया था, जहां होटल में लगी डेकोरेशन लाइट की खुली तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इससे भी अधिक दर्दनाक बात यह है कि करीब पांच महीने पहले ही पर्व ने अपने पिता को भी खो दिया था, जो 26 जनवरी को ध्वजारोहण के दौरान दिल का दौरा पड़ने से चल बसे थे।

होटल में डिनर बना मौत का कारण
रविवार रात करीब 9 बजे पर्व जैन अपने परिवार के साथ RJ16 फैमिली रेस्टोरेंट एंड गार्डन गया था। गार्डन में ही टेबलें लगाई गई थीं, और परिवार के सभी लोग खाने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच पर्व खेलते-खेलते गार्डन में गया और वहां सजावट के लिए लगाई गई लाइट की खुली तारों में से किसी एक को छू बैठा। एक तेज चीख और उसके बाद सन्नाटा… पूरा परिवार उसकी ओर दौड़ा।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजन तुरंत उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे सुमेरपुर रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस की बात है कि सोमवार सुबह इलाज के दौरान पर्व ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

5 महीने पहले खोया था पिता का साया
पर्व के चाचा राजेंद्र जैन ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को उसके पिता अरविंद जैन, जो आहोर नगर पालिका के वार्ड 13 के पार्षद थे, एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण करते समय हार्ट अटैक से चल बसे थे। अब जब परिवार इस दर्द से उबर भी नहीं पाया था, तब पर्व की भी अकाल मृत्यु हो गई।

मामला दर्ज, होटल बंद
आहोर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और होटल को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। डेकोरेशन लाइट की खुली वायरिंग को लेकर जांच जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि होटल प्रशासन की लापरवाही की कितनी गंभीरता थी और क्या यह घटना टाली जा सकती थी।