Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शेख हसीना का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नुसरत फारिया गिरफ्तार! एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

‘मुझिब’ फिल्म में शेख हसीना का रोल निभाने वाली नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट पर हत्या के प्रयास के केस में गिरफ्तार किया गया। जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों उठे सवाल।

शेख हसीना का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नुसरत फारिया गिरफ्तार! एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री नुसरत फारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी गिरफ्तारी है। वे वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म 'मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी, थाईलैंड जा रही थीं
शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ढाका पर इमिग्रेशन के दौरान उन्हें थाईलैंड रवाना होते समय रोका गया। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास से जुड़ा एक मामला दर्ज है, जिसके चलते गिरफ्तारी वारंट पहले से जारी था। पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि यह मामला जुलाई 2024 में हुए राजनीतिक आंदोलन से संबंधित है।

क्या है आरोप? क्या था आंदोलन?
बांग्लादेश में 2024 में शेख हसीना के खिलाफ व्यापक विरोध शुरू हुए थे। इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ, जिसमें नुसरत फारिया समेत 17 कलाकारों के नाम सामने आए। 29 अप्रैल को दर्ज हुए इस केस के बाद से ही मामले की जांच जारी थी।

शेख हसीना की भूमिका ने दिलाई पहचान
नुसरत ने 2023 में आई भारत-बांग्लादेश के साझा प्रोजेक्ट ‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना का किरदार निभाया था। फिल्म को दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था। इस भूमिका ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी।

एक्ट्रेस से पहले थीं रेडियो जॉकी और होस्ट
नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टेलीविज़न प्रेजेंटर के रूप में की थी। उन्होंने 2015 में फिल्म ‘आशिकी: ट्रू लव’ से डेब्यू किया था और कई बांग्लादेशी व भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है।

कला जगत से उठे सवाल
सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार मुस्तफा सरवर फारूकी ने इस गिरफ्तारी को "शर्मनाक" करार देते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाईयों में कानूनी प्रक्रिया और जांच को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि न्याय होगा।