जसप्रीत बुमराह को इस वजह से नहीं मिलेगी कप्तानी, जानिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कौन बन सकता है कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में साफ तौर पर देखा गया कि टेस्ट में विरोधी टीमों को पवेलियन पहुंचाने का सबसे ज्यादा दायित्व जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होता है। इसी दबाव का एक नतीजा माना जाता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह चोटिल हो गए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम को अब जून में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 मैचों के टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले ली है। तो विराट कोहली भी टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर अब इस अहम सीरीज के लिए कप्तन होगा कौन? जसप्रीत बुमराह पहले ही कप्तान की रेस से बाहर हो गए हैँ।
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के लिए शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई पूरी तरह से शुभमन गिल को कप्तान बनाने के प्लान में है। गिल पहले ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान है। वहीं, रिपोर्ट्स का दावा है कि शुभमन गिल के कप्तान बनाए जाने का सपोर्ट बीसीसीआई लंबे समय तक कप्तान की पहचान के तौर पर रही है। गिल अभी युवा है और काफी समय तक टीम की कमान को संभाल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं बनेंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में साफ तौर पर देखा गया कि टेस्ट में विरोधी टीमों को पवेलियन पहुंचाने का सबसे ज्यादा दायित्व जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होता है। इसी दबाव का एक नतीजा माना जाता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह चोटिल हो गए थे। जिसके चलते रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाएगा। बताते चलें, शुभमन गिल के साथ ही केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम भी कप्तान के तौर पर रेस में शामिल है।
जून में खेली जानी है इंग्लैंड सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने वाली है। 20 जून से इंग्लैड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया को करनी है। इससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज बेहद अहम है।