IPL के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, पूर्व मंगेतर ने लगाया बलात्कार का आरोप, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
Shivalik Sharma Arrested: IPL में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व मंगेतर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया।

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी रहे शिवालिक शर्मा को राजस्थान पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद शिवालिक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले ने क्रिकेट और समाज दोनों में हलचल मचा दी है, क्योंकि इसमें शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला? फरवरी 2023 से अगस्त 2024 तक की कहानी
एएसपी आनंद सिंह के अनुसार, जोधपुर के कुड़ी भगतसूनी सेक्टर-2 की रहने वाली एक युवती ने शिवालिक शर्मा पर शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवती की शिकायत के मुताबिक, वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक से हुई।
धीरे-धीरे दोनों में फोन पर बातचीत और नजदीकियां बढ़ीं। बाद में दोनों के परिवार भी मिले और अगस्त 2023 में सगाई हुई।
सगाई के बाद रिश्ते में बदलाव, मिला धोखा का अहसास
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सगाई के बाद जब शिवालिक जोधपुर आया, तो उन्होंने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। दोनों साथ में कई जगहों पर गए भी।
लेकिन अगस्त 2024 में वडोदरा बुलाकर शिवालिक के परिजनों ने युवती से कहा कि "वह क्रिकेटर है, और उसे अब अन्य जगहों से बेहतर रिश्ते मिल रहे हैं। इसलिए यह सगाई अब आगे नहीं बढ़ सकती।" इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच पूरी, मेडिकल और बयान दर्ज, अब कानूनी प्रक्रिया तेज
मामले में पीड़िता का मेडिकल, बयान और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। पुलिस काफी समय से शिवालिक की तलाश में थी और सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगामी सुनवाई की तारीख तय होगी।