Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शुभमन गिल की कप्तानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से हासिल की जीत, अब SRH हुई प्ले-ऑफ से बाहर!

शुभमन गिल और जोश बटलर की शानदार पारियों ने फैंस को खुश कर दिया। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए एक बार फिर शुभमन गिल (76) और साई सुदर्शन (48) ने विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही 82 रन की धुआंधार साझेदारी कर डाली। इस दौरान सुदर्शन ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में ही 5 चौके जमा दिए।

शुभमन गिल की कप्तानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से हासिल की जीत, अब SRH हुई प्ले-ऑफ से बाहर!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 38 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद एक बार फिर से प्ले-ऑफ में पहुंचने के समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। जानिए कैसा रहा है मैच का हाल और प्वाइंट्स टेबल में अब कौन पहुंचा टॉप पर...

हार के बाद शुभमन गिल की गुजरात ने की जोरदार वापसी

आईपीएल 2025 के पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हार मिली थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात को 38 रनों से शानदार जीत मिली है। शुभमन गिल की कप्तानी गुजरात ने आईपीएल 2025 में अपनी सातवीं जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जहां पर टीम की ओर से गिल और जॉस बटलर ने विस्फोटक अर्धशतक लगाए। फिर प्रसिद्ध कृष्णा के एक और बेहतरीन स्पैल की मदद से उसने हैदराबाद को 186 रन पर रोक दिया था।

गुजरात की बल्लेबाजी ने फिर से दिखाया दम

इस मैच में शुभमन गिल और जोश बटलर की शानदार पारियों ने फैंस को खुश कर दिया। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए एक बार फिर शुभमन गिल (76) और साई सुदर्शन (48) ने विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही 82 रन की धुआंधार साझेदारी कर डाली। इस दौरान सुदर्शन ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में ही 5 चौके जमा दिए। हालांकि, वो अर्धशतक नहीं जमा सके लेकिन गिल ने जरूर ये काम किया और 25 गेंदों में लगातार तीसरा अर्धशतक जमा दिया। लेकिन कप्तान शुभमन गिल लगातार तीसरे मैच में शतक के करीब आकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जॉस बटलर (64) ने मोर्चा संभाला और इस सीजन में एक और फिफ्टी जमा दी। इन पारियों के दम पर गुजरात ने 224 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी के लिए उतरी।

अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी, लेकिन नहीं दिला सके जीत

गुजरात टाइटंस द्वारा 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (20) ने भी तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की,लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। वहीं ईशान किशन (13) फिर बुरी तरह फेल रहे। लेकिन इस मैच में एक बार फिर से अभिषेक शर्मा ने एक और बेहतरीन पारी खेली और धुआंधार बैटिंग करते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा। इस सीजन में ये सिर्फ दूसरा मौका था, जब अभिषेक शर्मा ने 50 का आंकड़ा पार किया है। 

लेकिन अभिषेक भी पारी के 15वें ओवर में 74 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा के बाद अगले ही ओवर में हेनरिख क्लासन (23) भी पवेलियन लौट गए। जिसके बाद सनराइजर्स का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल साफ तौर पर दिखाई देने लगा। पूरी टीम 20 ओवर में 180 रन तक ही पहुंच सकी। गुजरात की ओर से एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा 19 रनो देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।