Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

‘Why Enemy Pilots Don’t Sleep Well’ – आदमपुर बेस से पाकिस्तान को PM मोदी ने दिया बड़ा संदेश !

पीएम मोदी का अचानक आदमपुर एयरबेस दौरा पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलता है। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर और S400 डिफेंस सिस्टम पर चर्चा की।

‘Why Enemy Pilots Don’t Sleep Well’ – आदमपुर बेस से पाकिस्तान को PM मोदी ने दिया बड़ा संदेश !

PM Modi Aadampur Base Visit: भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा तनाव अब धीरे-धीरे कम होने की ओर है। दोनों देशों के बीच 11 मई को सीजफायर हुआ था। वहीं, बीती रात प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सेना के साहस की तारीफ करते हुए कहा, पाकिस्तान सेना आतंकियों का साथ देती है। अब कोई न्यूक्लियर वॉर की धमकी नहीं चलेगी। अगर भारत की सरजमीं पर आतंकवाद बढ़ाने का कोई दुस्साहस भी करता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। देश को संबोधित करने के अलगे दिन यानी मंगलवार को पीएम मोदी अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचें। जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात कर सर्च ऑपरेशन पर गंभीर चर्चा की। 

फिर पाकिस्तान का झूठ आया सामने

बता दें, पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय मंच पर लगातार भारत के आदमपुर एयरबेस को तबाह करने का झूठा दावा कर रहा था, जिसके बाद पीएम मोदी का आदमपुर पहुंचना पाकिस्तान के झूठ को उजागर करता है। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Pakistan claimed that it had destroyed the Adampur air base.
PM Modi visited the same Adampur air base to bust their propaganda.

PM is leading from the front in destroying fake narratives.

— Rishi Bagree (@rishibagree)

जिस पर लिखा था, Why Enemy Pilots Don't Sleep Well.वहीं, इस पीएम मोदी ने डिफेंस सिस्टम S400 के साथ भी फोटों पोस्ट कर है। जो दुनिया के सामने पाकिस्तान का झूठ उजागर करने के लिए काफी है। 

भारत माता की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम, वंदे मातरम।

आदमपुर से सबसे बड़ा फैक्ट चेक। भारत के वीज जवानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP)

जवानों के साथ कहा भारत माता की जय

पीएम मोदी का आदमपुर बेस वीजिट पाकिस्तान की नींद उड़ाने के लिए कायम है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो भी वायरल है। जहां पीएम मोदी ने जवानों के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाएं। वहीं, यहां पर वायु सेना के जवानों-अधिकारियों के साथ पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी चर्चा क। बता दें, आदमपुर एयरबेस भारत के ताकतवर विमान मिग 29 का बेस है।