Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान CM को जान से मारने की धमकी! SMS स्टेडियम को उड़ाने की चेतावनी, पूरे जयपुर में अलर्ट

Bhajanlal sharma Threat: राजस्थान CM भजनलाल शर्मा और IAS नीरज के. पवन को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी, जयपुर के SMS स्टेडियम को उड़ाने की चेतावनी, पुलिस और साइबर सेल अलर्ट पर।

राजस्थान CM को जान से मारने की धमकी! SMS स्टेडियम को उड़ाने की चेतावनी, पूरे जयपुर में अलर्ट
राजस्थान CM को जान से मारने की धमकी!

राजस्थान की राजनीति और प्रशासन दोनों एक बार फिर खतरे की चपेट में हैं। गुरुवार सुबह एक ईमेल के ज़रिए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष IAS नीरज के. पवन को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही धमकी देने वालों ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को बम से उड़ाने की चेतावनी भी दी है। घटना के बाद जयपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ई-मेल में लिखा: “नीरज को टुकड़े-टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे…”
इस ईमेल का कंटेंट बेहद खतरनाक और डरावना है। ईमेल में धमकी दी गई है कि "अगर जरूरत पड़ी तो CM भजनलाल शर्मा को भी मार देंगे और उनका शव स्टेडियम के बीचोंबीच रख देंगे।" धमकी का लहजा आतंक फैलाने वाला है और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर देने के लिए काफी था।

SMS स्टेडियम पहले भी रहा है निशाने पर
यह पहली बार नहीं है जब SMS स्टेडियम को निशाना बनाया गया है। बीते कुछ महीनों में यह पांचवीं बार है जब स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले की धमकियों में भी बम से उड़ाने और बड़े अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच में जुटी साइबर सेल
धमकी मिलने के बाद जयपुर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को तुरंत एक्टिव कर दिया गया है। वहीं साइबर सेल ईमेल की लोकेशन और आई.पी. ट्रेस करने में जुटी है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि ईमेल VPN के ज़रिए भेजा गया हो सकता है ताकि लोकेशन और पहचान छिपाई जा सके।

जनता से अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। जयपुर में सुरक्षा के मद्देनज़र कई इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी तेज कर दी गई है।