Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SI Bharti Protest: हनुमान बेनीवाल ने फिर खोला सरकार पर मोर्चा, SI भर्ती घोटाले में CBI जांच की मांग

Hanuman Beniwal on SI Bharti: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर RLP ने जयपुर में फिर से आंदोलन शुरू किया। हनुमान बेनीवाल ने भर्ती घोटाले में CBI जांच की मांग करते हुए सरकार को चेताया।

SI Bharti Protest: हनुमान बेनीवाल ने फिर खोला सरकार पर मोर्चा, SI भर्ती घोटाले में CBI जांच की मांग
SI भर्ती घोटाले में CBI जांच की मांग

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भर्ती घोटाले की गूंज सुनाई देने लगी है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और उसके नेता हनुमान बेनीवाल ने पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन फिर से शुरू कर दिया है।

"14 मई से फिर आंदोलन शुरू, युवाओं के हक की लड़ाई"  बेनीवाल
नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए लिखा:

“SI भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थगित किया गया आंदोलन आज 14 मई सुबह 11:30 बजे से शहीद स्मारक जयपुर में दोबारा शुरू किया जाएगा। RLP परिवार के साथी इस धरने में भाग लें और राजस्थान के युवाओं की आवाज़ बनें।”

पहलगाम हमले के चलते रोका गया था आंदोलन
गौरतलब है कि RLP ने इस आंदोलन की शुरुआत 26 अप्रैल 2025 को की थी। लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के चलते आंदोलन को 13 मई तक स्थगित कर दिया गया था।

बेनीवाल ने उस समय कहा था कि देश सर्वोपरि है। भारत की सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब जवाब नहीं, कार्रवाई करता है।

RPSC और भर्ती घोटाले पर बेनीवाल के सीधे आरोप
हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि RPSC के दो सदस्य जेल में हैं, और SOG लगातार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ रही है, इसके बावजूद सरकार आंख मूंदे हुए है।

उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि भर्ती घोटाले में कई मंत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार की सभी भर्तियों में अनियमितता हुई है। हम इन सभी की CBI जांच की मांग करते हैं।

क्या है SI भर्ती विवाद?
SI भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप

RPSC के कुछ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप

SOG द्वारा दर्जनों फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी

भर्ती प्रक्रिया में पेपर लीक, पैसों के लेन-देन के आरोप

RLP का कहना है कि जब तक भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से नहीं होती, तब तक युवाओं के साथ अन्याय बंद नहीं होगा।