Rajasthan में गर्मी का देसी इलाज! ऑटो बना मिनी कूलर रूम, देखिए Viral Video
राजस्थान के बीकानेर में भीषण गर्मी से बचने के लिए ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को कूलर टैक्सी में बदल दिया। अब यह जुगाड़ू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
This browser does not support the video element.
Viral Video: देश के ज्यादातर राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार कर चुका है। मौसम विभाग का कहना है, आने वाले दिनों में गर्मी अभी और परेशान करेगी। उमस के कारण इंसान क्या जानवरों का भी हाल-बेहाल है। ऐसे में नौकरी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां गर्मी से बचने के लिए ऑटो ड्राइवर ने ऐसा जुगाड़ लगाया जिसके बारे में शायद की कोई सोचें। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
ऑटो को बनाया कूलर टैक्सी
दरअसल, वायरल वीडियो बीकानेर जिले का है। जहां गर्मी अन्य जगहों की तुलना ज्यादा पड़ती है। यहां पर अक्सर तापमान 45-47 डिग्री के पार चला जाता है। ऐसे में बाहर निकलना मुश्किल है। सवारियों को दिक्कत ना हो इसके लिए ऑटो ड्राइवर ने कमाल का जुगाड़ कर दिखाया। उन्होंने ऑटो को कूलर बनाया दिया। जहां, कूलर में घास से लेकर पानी पंप लगा हुआ है। ऑटो चालक का नाम भीम सिंह हैं। उन्होंने ऑटो का नाम बदलकर अब बीकानेर कूलर टैक्सी रख दिया है। गर्मी से परेशान लोग उनकी इस पहल को खूब पसंद कर रहे हैं।
प्रदेश में सूरज उगला रह आग
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के अधिकतर जिले लू और हीटवेव की चपेट में रहेंगे। 15-18 मई के बीच बीकानेर और श्रीगंगानगर का तापमान 46-47 डिग्री जा सकता है। जबकि अन्य जिलों में पारा 43-45 डिग्री रहेगा। लगातार आ रही शुष्क हवाओं ने अचानक से मौसम का मिजाज बदल दिया है।