कौन थे संजय दत्त,सलमान खान संग काम करने वाले मुकुल देव? जिनका 54 की उम्र में हुआ निधन
बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया। सलमान खान और अजय देवगन संग फिल्मों में काम कर चुके मुकुल देव लंबे समय से बीमार थे। जानिए उनके टीवी से फिल्मों तक के सफर के बारे में।

Actor Mukul Dev Death: शनिवार की सुबह बॉलीवुड के लिए दुखभरी खबर लेकर आई। जहां फेमस एक्टर मुकुलदेव का निधन हो गया। एक्टर की मौत की खबर उनके परिवारवालों ने दी। मुकुल सन ऑफ सरदार, जय हो और आर जयकुमार जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने सलमान खान और अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन शेयर की है। जानकारी के अनुसार, मुकुल लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती थे। वह कई महीनों से बीमार थे। अचानक मुकुल का दुनिया को अलविदा कहना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
टीवी से फिल्मों तक का सफर
मुकुल देव का जन्म पंजाबी परिवार में 1970 में हुआ था। मुकुल एक्टर राहुल देव के छोटे भाई हैं। एक्टर ने 90 के दशक में करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। उन्होंने पॉपुलर शो कहानी घर-घर की, CID जैसे शो में काम किया है। टीवी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया हालांकि वह मेन लीड के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाए लेकिन स्पोर्टिंग रोल्स ने उन्हें खास पहचान दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकुल ने सन ऑफ सरदार, जय हो, कहीं प्यार ना हो जाए, अपना सपना मनमनी, शूटआउट एट लोखंडवाला, यमला-पगला दीवाना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। वह आखिर बार बड़े पर्दे पर 2022 को नजर आए थे। उन्होंने अंत द एंड फिल्म में दिव्या दत्ता के साथ काम किया था।
बॉलीवुड सुपरस्टार संग शेयर की स्क्रीन
मुकुल देव भले टीवी की तरह फिल्मी दुनिया में अपनी जगह ना बना पाए हो लेकिन उन्होंने अजय देवगन, सलमान खान, शाहिद कपूर, संजय दत्त जैसे कई बड़े सुपरस्टार संग काम किया है।