Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

VIDEO: SRH के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर दिलाई जीत, लेकिन फिर अंपायर पर हो गए आग बबूला, अब लगेगा जुर्माना?

कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर काफी नाराजगी देखने को मिली। वो गुस्से में आग-बबूला होकर तमतमाते हुए मैदान छोड़कर पवेलियन की ओर लौट गए। गुजरात के कप्तान ने ऑन-फील्ड अंपायर से तो नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे, तभी सामने फोर्थ अंपायर दिखे और गुजरात के कप्तान अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।

VIDEO: SRH के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर दिलाई जीत, लेकिन फिर अंपायर पर हो गए आग बबूला, अब लगेगा जुर्माना?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को 38 रनों से बड़ी जीत मिली। मैच में कप्तान शुभमन गिल ने 76 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली है। लेकिन मैच के दौरान वो फील्ड अंपायर से बुरी तरह से उलझ गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

शतक बनाने से चूक गए गिल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली। उनकी इसी पारी के दम पर टीम ने 224 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। लेकिन लाइव मैच गिल की अंपायर के साथ जमकर बहस भी हो गई। दरअसल, अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था। फिर शुभमन गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि पिछली 2 पारियों में इससे चूकने के बाद वो इस बार कसर पूरी कर ही लेंगे लेकिन तभी 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो रन आउट हो गए और जिस तरह से वो आउट हुए, उसने विवाद खड़ा कर दिया।

पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने की कोशिश में गिल नाकाम रहे। विकेटकीपर हेनरिख क्लासन ने गिल के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही स्टंप्स गिरा दिए थे। हालांकि, इस दौरान गेंद उनके ग्लव्स से छूट गई थी और फिर यही विवाद की वजह बना है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिप्ले में देखकर ये समझना मुश्किल था कि गेंद से लगकर स्टंप्स गिरे हैं या फिर गेंद छूटने के बाद क्लासन के ग्लव्स से विकेट गिरे। हर एंगल से अलग-अलग नतीजा आता हुआ दिख रहा था। अब ऐसे वक्त में बल्लेबाज को ही संदेह का फायदा मिलता है और उसे नॉट आउट दिया जाता है। मगर इस बार थर्ड अंपायर ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए गिल को रन आउट करार दिया था।

शुभमन गिल पर लग सकता है तगड़ा फाइन

इस फैसले के बाद कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर काफी नाराजगी देखने को मिली। वो गुस्से में आग-बबूला होकर तमतमाते हुए मैदान छोड़कर पवेलियन की ओर लौट गए। गुजरात के कप्तान ने ऑन-फील्ड अंपायर से तो नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे, तभी सामने फोर्थ अंपायर दिखे और गुजरात के कप्तान अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। गिल इस फैसले की शिकायत अंपायर से करने लगे और पूरे गुस्से में उनके साथ बहस करने लगे। गिल और अंपायर की बहस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जिसके बाद माना जा रहा है कि कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते शुभमन गिल पर जुर्माना लग सकता है।