Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025 फिर शुरू! RCB की जीत से खत्म होगा KKR का सपना? कोहली के बल्ले से तय होगा प्लेऑफ का टिकट

IPL 2025 Restart First Match: IPL 2025 के ब्रेक के बाद पहला मैच RCB vs KKR के बीच। कोहली की टीम जीतते ही प्लेऑफ में, जबकि KKR की हार मतलब टूर्नामेंट से बाहर! जानिए कौन होगा आगे।

IPL 2025 फिर शुरू! RCB की जीत से खत्म होगा KKR का सपना? कोहली के बल्ले से तय होगा प्लेऑफ का टिकट
RCB की जीत से खत्म होगा KKR का सपना?

17 मई, शनिवार को आईपीएल 2025 का रोमांच एक हफ्ते के ब्रेक के बाद RCB बनाम KKR मुकाबले के साथ लौट रहा है। यह मैच सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत नहीं, बल्कि प्लेऑफ के दरवाजे खोलने और बंद करने वाला टूर्नामेंट टर्निंग पॉइंट है।

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।

RCB की जीत तो प्लेऑफ पक्का, KKR की हार तो सफर खत्म
RCB के पास 16 अंक हैं। इस मैच में जीतने पर वह सीधे प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी।

वहीं, KKR के पास सिर्फ 11 अंक हैं और अगर वह हारी तो अधिकतम 13 अंक ही रह जाएंगे—जो क्वालीफाई करने के लिए नाकाफी होंगे।

कोहली की नजर बड़ी जीत पर, KKR के लिए हर गेंद अहम
विराट कोहली इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में इस हाई प्रेशर मुकाबले में उनका बल्ला KKR के भाग्य का फैसला कर सकता है। प्लेऑफ की रेस में यह मुकाबला सर्वाइवल बनाम स्थिरता की टक्कर बन गया है।

KKR बैटर मनीष पांडे का बयान:
“हमने ब्रेक में भी नेट्स नहीं छोड़े। हम जानते थे टूर्नामेंट फिर शुरू होगा। ये ब्रेक लय में वापस आने में मददगार रहा।” KKR के खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ उतरने को तैयार हैं, लेकिन दबाव RCB से ज़्यादा उन्हीं पर है।

RCB को राहत: रजत पाटीदार फिट, जोश हेजलवुड अभी बाहर
RCB के डायरेक्टर मो बोबाट ने बताया कि रजत पाटीदार की उंगली में सुधार हो रहा है और वे जल्द ही खेलने को तैयार होंगे। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी टीम से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उनकी रिकवरी जारी है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (अब तक):
टीम मैच अंक
गुजरात टाइटंस 13 16
RCB 13 16
पंजाब किंग्स 13 15
KKR 12 11

KKR को दोनों मुकाबले जीतने होंगे, तब ही प्लेऑफ की उम्मीद बची रह सकती है।